
फगवाड़ा के वार्ड नंबर 41,47 (पुराने) में 27.5 लाख रुपए से सडक़ो के काम का उदघाटन किया धालीवाल ने
फगवाड़ा (रमेश सरोया)। फगवाड़ा के विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आईएएस) ने आज कहा कि शहर में चारों ओर तेजी से विकास कार्य किए जा रहे है तथा करीब करीब सभी काम पूरे होने वाले है। जिनको शुरु किया जा रहा, वो काम भी पूरी तेजी से पूरे करने के निर्देश विभाग व ठेकेदार को दिए गए है।

वे आज वार्ड नंबर 41 (पुराने) में गोबिंदपुरा से खेड़ा तक 22 लाख 50 हजार रुपए से बनने वाली मेन सडक़ तथा वार्ड नंबर 47 (पुराने) चढ्ढा शमशान घाट वाली सडक़ जिस पर 5 लाख रुपए लागत आएगी का उदघाटन कर रहे थे। धालीवाल ने कहा कि फगवाड़ा में करोड़ो रुपए से विकास कार्य शुरु है तथा इसके पूरे होने पर पूरे हलके का काया कल्प हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेंदर सिंह के विशेष आर्शीवाद सदका फगवाड़ा के आर्दश हल्का बनाने का सपना वो हर हाल में पूरा कर ही दम लेंगे। लोगो से वायदे किए है तो विकास मेरी जिम्मेवारी व लोगो का हक है। शहर का प्रत्येक शहरी अपने बात पूरे हक के साथ किसी भी समय मेरे घर आकर कर सकता है,उस का तुरंत समाधान होगा। इस मौके पर पीपीसीसी के पूर्व सचिव मनीष भारद्वाज,ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष संजीव बुगगा,पूर्व अध्यक्ष गुरजीत पाल वालिया,रामा चढ्ढा, डेरा बाबा गोबिंद दास के प्रमुख बाबा राम पाल जी महाराज, पूर्व पार्षद रवि संधु,सत्य देवी,गुरदीप दीपा,जिला परिषद सदस्य निशा रानी खेड़ा, सोढी पटवारी,विजय बसंत नगर, मनजिंदर कौर भगतपुरा,बलवंत कोटरानी,अश्वनी शर्मा, वरुण जैन, सैफी चढ्ढा, ज्वाय उप्पल, गुरदयाल सैनी, शाम लाल चढ्ढा, राकेश दुगगल, जयदेव दुगगल, गुरप्रीत घगग लंबड़दार,सौरभ जोशी व क्षेत्रवासी मौजूद थे।