
समाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे,किसान संर्घष के साथ-रुपेश
फगवाड़ा (रमेश सरोया)। शिव सेना (बाल ठाकरे ) के तेज तर्रार युवा नेता रुपेश धीर के पार्टी प्रति समर्पित होकर काम करने तथा समाज सेवा कार्यो में लगन से काम करते हुए पार्टी के लिए दिन रात करने जैसे कामों के देखते हुए शिव सेना हाईकमान ने रुपेश धीर के पंजाब का यूथ उपाध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। उक्त बात का निर्णय पठानकोट में हुई एक बैठक में लिया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष योग राज ने अध्यक्षता की तथा युवा सेना पंजाब के प्रमुख संजीव भास्कर,महासचिव गुरदीप सैनी, सचिव जोगिंदर जगगी विशेष रुप से उपस्थित हुए। इस बात की जानकारी देने के लिए फगवाड़ा सिटी कार्यालय रेलवे रोड पर एक समागम किया गया जिसमें प्रदेश सचिव गुरदीप सैनी ने पार्टी निर्णय का जानकारी देते रुपेश धीर को नियुुक्ति पत्र सौंप कर पंजाब युवा उपाध्यक्ष का पदभार सौंपा व बधाई देते कहा कि उनको विश्वास है कि वो पहले से भी बढ़ चढ़ कर पार्टी हित्तों व समाज हित्तों के लिए काम करेंगे। इस मोके पर कपूरथला मण्डल से विशेष तोर पे हाजिर हुए जिला अध्यक्ष दीपक मदान, युवसेना जिला अध्यक्ष संदीप काला पंडित व मोनू सरकोटिया जी ने फगवाड़ा शहर की कमान रमन शर्मा को सौंपते हुए सिटी प्रमुख नियुक्त किया गया। रुपेश धीर व रमन शर्मा ने पार्टी हाईकमान की धन्यावाद करते हुए प्रदेश सचिव गुरदीप सैनी का विशेष अभार जताते कहा कि वो दिल से धन्यावादी है व विश्वास दिलाते है कि पार्टी नियमों के अनुसार कार्य करते हुए सदैव पार्टी को आगे ले जाने के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी धर्मो व जातियों का सम्मान करती है तथा एक राष्ट्रवादी सोच वाला संगठन है। उनकी पार्टी किसान अंदोलन का खुले मन से समर्थन करती है। समाजिक कार्यो को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।