हमीरपुर/ सुशील पंडित: कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला की 3 ग्राम पंचायतों के 3 वार्डों में कुछ मकानों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके अलावा पूर्व में कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए 3 ग्राम पंचायतों के 4 वार्डों के कुछ मकानों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। जिलाधीश देवाश्वेता बनिक ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
पहले आदेश के अनुसार हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत जंगलरोपा के वार्ड नंबर एक गांव कसवार में सिर्फ दिनेश कुमार का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत फमोहल के वार्ड नंबर 3 गांव दलयाहू में किशोरी लाल और ज्ञान चंद के घर, भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत कैहरवीं के वार्ड नंबर एक गांव कैहरवीं में संजीव कुमार, संतोष कुमार, दुनी चंद और हेमराज के घर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
जिलाधीश की ओर से जारी दूसरे आदेश के अनुसार हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत टपरे के वार्ड नंबर 2 गांव टपरे, सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत री के गांव री और नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर 2 तथा 3 के कुछ घरों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। इन घरों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं।