
नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या कम जरूर हुई है, लेकिन कई राज्यों में इसकी रफ्तार एक बार फिर तेज होती दिख रही है। ऐसे में जब देश में त्योहार का समय आने वाला है तो कोरोना के आंकड़ों में तेजी से उछाल देखने को मिल सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50 हजार 356 नए केस सामने आए हैं, जबकि 577 लोगों की मौत हुई है। नए केस सामने आने के बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 84,62,080 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 78,19,886 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश में इस समय 5 लाख 16 हजार 632 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 25 हजार 562 हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,13,209 कोरोना जांच की गई है।