
जालंधर (वरुण)। थाना सदर की पुलिस ने गांव जमशेर मे हुए गोलीकांड में हुए मर्डर में फरार 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी मेजर सिंह ने बताया कि हरजीत सिंह पुत्र मान सिंह वासी पत्ती गिल जमशेर ने पुलिस को ब्यान दर्ज करवाया था कि उसके पिता मान सिंह को 21 अगस्त की सुबर 6 बजे के करीब गुरुद्वारा साहिब के गेट पर मारुति गाड़ी में सवार 3 लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर मौके से फरार हो गए थे।
उसके पिता की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। पुलिस ने दसकरण सिंह उर्फ दत्ता पुत्र बहादुर सिंह, बहादुर सिंह पुत्र संतोख सिंह, सतविन्दर सिंह पुत्र कर्म सिंह वासी जमशेर खास पर आईपीसी की धारा 302, 120 बी, 148-149 और असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था। जिसमे आरोपी फरार चल रहे थे। जिन्हें पुलिस ने जीएनए चौक जीटी रोड से गिरफ्तार कर लिया है।