
देश की एकता अखंडता व हिन्दू सिख भाईचारे की मजबूत करना ही हमारा उद्देश्य हैः भार्गव..
कपूरथला (चंद्रशेखर कालिया)। सुबह 10 बजे देश कि प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्री मति इंद्रा गांधी जी की 36 पुण्य तिथि पर शिव सेना पंजाब ने पुष्प अर्पित करके दी श्रद्धांजलि दी जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल नाहर, जिला युवा अध्यक्ष कुलदीप मानक व विकास रिंकू ने की। जिसमे विशेष रूप से शिव सेना नेता राकेश भार्गव उपस्तिथि हुए। राकेश भार्गव ने बताया कि आज शिव सेना पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मान संजीव घनोली जी के दिशा निर्देश में पूरे प्रदेश व देश में आयरन लेडी के नाम से जाने वाली हमारी पूर्व प्रधानमंत्री जो देश के लिए आज के दिन शहीद हो गई थी आज उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी गई । इस्मोके पर राकेश भार्गव अनिल नाहर व मानक ने संयुक्त रूप से कहा कि 1984 में जो हालात पंजाब के थे जिसमे हिन्दुओं को बसो से निकाल निकाल मारा जाता था। कई मावो के सपूत चले गए । कईयों बेटियों के सुहाग उजड़ गए। आए दिन आंतकवादी हिन्दू सिखो को निशाना बनाते है। पंजाब में अमन शांति पूरी तरह भंग हो गई थी ओर आंतकवादी पंजाब को देश से अलग करने के मनसूबे पाल रखे थे। पर इस देश की महान सपूत प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी जी ने आंतकवा वादियों के सपनों को पूरा नहीं होने दिया। ओर ऑपरेशन ब्लू्टार से आंतक वादियों का सफाया किया ओर आज के दिन ही इस देश सपूत प्रधान मंत्री जी को इनके ही अंग रक्षकों द्वारा शहीद कर दिया था। आज इस महान शख्सियत को शत शत नमन करते है। जिसकी शहादत ने देश को खंड खंड होने से बचाया । ओर पंजाब में फिर से शांति बहाल कि भार्गव,नाहर कहा की आज हम सब देश सेवा करने की जरूरत है ओर हिन्दू सिखो ने बहुत कुर्बानियां दी आंतकवाद के दौरान अब फिर से हम ऐसा माहौल नहीं बनने देंगे ओर देश की एकता अखंडता के लिए काम करेंगे।