
जालंधर (वरुण)। थाना 3 की पुलिस ने स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि कोट किशन चंद की रहने वाली नीलम नागपाल अपने बेटे मुकुल के साथ एक्टिवा पर सवार होकर क्लाक टावर से शस्त्री मार्किट वाली रोड पर से गुजर रहे थे कि इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार आरोपी करण पुत्र राम प्रवेश वासी गांव शेखे और उसका साथी दलविंदर सिंह बग्गा पुत्र गुरप्रीत सिंह वासी रायपुर रसूलपुर ने उसकी सोने की बालियां झपट कर फरार हो गए।
लेकिन जिनका पीछा कर नितिन ने राहगीरों के मदद से करण को काबू कर लिया लेकिन बग्गा वालियां लेकर फरार हो गया। आरोपियों पर पहले भी स्नैचिंग और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर दूसरे आरोपी के पकड़ने के लिए छापामारी शुरू कर दी है।