
हेमन्त व पल्लवी के बेस्ट कपल
बद्दी/सचिन बैंसल: बददी की भटोली कलां के ट्रीओज रिजॉर्ट में नवरात्र के उपलक्ष्य में गरबा (डांडिया) नृत्य कराया गया। इस मौके पर हेमंत कौशल व पल्लवी को बेस्ट कपल चुना गया।
रिजोर्ट में गरबा नृत्य काराया गया जिसमें बीबीेएन के चालीस परिवारों ने भाग लिया। इस मौके पर बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस व बेस्ट डांस करने वाले प्रतिभागी भी चुने गए। रिसोर्ट के प्रबंधक संदीप जडेजा ने बताया कि सभी उपस्थित लोगों ने डांडयिा नृत्य का भरपूर आंनद लिया। इस मौके पर बेस्ट कपल भी चुना गया। जिसमें हेमंत कौशल व पल्लवी को बेस्ट कपल चुना गया। बेस्ट ड्रेस के लिए नित्य अंकुश कक्कड़ चुने गए। जबकि डांडियां में बेस्ट परफोरमेंस नितिन की रही। इन सभी को स्टेज में आमंत्रित करके स्मृति चिंह भेंट किया गया।
इस मौके पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें श्रेया नल आर्ट, लिल्ली फर्नीचर, सत्य साई इलेक्ट्रानिक्स व नमन स्टुडियो ने भाग लिया।