
होशियारपुर: होशियारपुर के टांडा रोड पर स्कार्पियो सवार युवक की दिन-दहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अनखवीर सिंह उर्फ अनखी निवासी माहिलपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसाप युवक माहिलपुर में ही नशा छुड़ाओ केंद्र चलाता था। वह स्कार्पियो से जा रहा था। तभी कुछ युवकों ने उसकी कार को घेर लिया और अंधाधुंध गोलियां चलाने लग गए। इस दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई। थाना बुलोवाल में अज्ञात आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।