
बद्दी/सचिन बैंसल: महात्मा गांधी जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बद्दी क्षेत्र की समाजसेवी संस्थाएं मिलकर स्वच्छता अभियान चलाएगी। इस बावत समाजसेवी संस्था श्रीहरिओम योगा सोसाइटी की बैठक बुधवार को सोसाइटी के अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया नगर परिषद ने स्वच्छ भारत का सपना देखने वाले महात्मा गांधी की प्रतिमा को गंदे नाले पर स्थापित किया गया है। इसे हटाने के लिए नगर परिषद बद्दी तथा तहसीलदार बद्दी को ज्ञापन सौपते हुए इसे यहां से हटाने की मांग की जाएगी। इसे दूसरे उचित स्थान पर स्थापित करने की भी मांग रखी जाएगी। जानकारी देते हुए श्रीकांत शर्मा ने बताया कि रेजीडेंशियल वेल्फेयर एसोशिएसन, हिम जन कल्याण समिति तथा श्री हरिओम योगा सोसाइटी मिलकर स्वच्छता अभियान चलाएगी। इस दौरान नगर परिषद परिसर के साथ एक घंटे का उपवास भी रखेगी। इसमें कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए केवल पदाधिकारियों को ही सम्मिलित किया गया है लेकिन यदि अन्य कोई व्यक्ति इसमें भाग लेना चाहता है तो वह भी भाग ले सकता है। इस मौके पर महामंत्री कुलवीर आर्य, सुरेश चौधरी, वेदप्रकाश मिश्रा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, रविप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।