
लुधियानाः जिले में जगराओं में स्थित मुल्लापुर में बाउंसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बाउंसर को प्रेमिका और उसके परिवार ने शादी करने से इनकार कर दिया था। इस बात से दुखी होकर बाउंसर ने ज़हरीली दवा पी ली, जिसके बाद उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान बाउंसर मौत हो गई। मृतक की पहचान पवनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि पवनप्रीत कई सालों से किरणदीप कौर के साथ प्रेम संबंध में था। कुछ लोगों ने लड़की के परिवार को पवनप्रीत के बारे में गलत जानकारी दी। इसके बाद लड़की और उसके परिवार ने रिश्ता तोड़ दिया। जब पवनप्रीत के पिता रंजीत सिंह बात करने गए, तो लड़की के परिवार ने उसकी जाति के आधार पर उसकी बेइज़्जती की और उसे घर से निकाल दिया। इस घटना से पवनप्रीत बहुत दुखी था। इस दौरान, लड़की के भाई ने पवनप्रीत को अकेले मिलने के लिए बुलाया।
कुछ समय बाद परिवार को सूचना मिली कि पवनप्रीत ने ज़हरीली दवा खा ली। उसे गंभीर हालत में पहले लुधियाना में भर्ती करवाया गया, जहां हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने मरीज को चंडीगढ़ रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने लड़की और उसके परिवार सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें गांव हलवारा की रहने वाली किरणदीप कौर, उसके पिता राजिंदर सिंह उर्फ राजा, भाई गुरचरण सिंह उर्फ चन्ना, बहनें, सरपंच सुखविंदर सिंह और पटवारी कुलदीप सिंह शामिल हैं। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिवार को सौंप दिया।
