
जालंधर, ENS: महानगर में नगर निगम को भले ही मेयर विनीत धीर मिल गया है, लेकिन अवैध इमारतों को लेकर लगातार मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला थ्री स्टार कालोनी से सामने आया है। जहां एकता वेल्फेयर सोसायटी ने इलाके में अवैध रूप से बन रही इमारतों को लेकर गंभीर आरोप लगाए है। मामले की जानकारी देते हुए मनदीप दोसांझ ने कहाकि वह सोशल वर्कर है। उन्होंने कहा कि इलाके में काफी देर से शिकायतें मिल रही थी।
वहीं अब इलाका निवासियों ने शिकायत दी है कि इलाके में सीवरेज की समस्या, सड़क नहीं बनी हुई सहित अवैध इमारत बनने के मुद्दे इलाका निवासियों ने रखे है। उन्होंने कहा कि नगर निगम से बात की तो उनका कहना हैकि इलाका उनके नक्शे में नहीं है। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ गुप्ता की यह कालोनी है। इलाके में छप्पड़ को लेकर हालात यह हो गए कि कुछ माह पहले इमारत धंस गई थी। दोसांझ ने कहा कि इस कालोनी को जब काटा गया तो प्रशासन ने उस दौरान ध्यान क्यों नहीं दिया।
इस मामले को लेकर आरटीआई उनके द्वारा दायर की गई है। कालोनी को लेकर जल्द दस्तावेजों के आधार पर प्रेस वार्ता करके बड़े खुलासे करने का दोसांझ ने दावा किया है। दोसांझ ने कहाकि अगर नगर निगम के पास कालोनी का नक्शा नहीं है तो फिर यहां पर किसकी शह पर सरेआम अवैध तरीके से इमारत बनाने का काम किया जा रहा है। दोसांझ का कहना हैकि अब इलाके में डीलर ने 3 खेत ले लिए है और उसकी वह कालोनी काटने लगा है। जिसका विरोध उनके द्वारा किया जा रहा है।