
अमृतसरः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को मनाने की कोशिशें एक बार फिर शुरू हो गई हैं। बीते दिन ही एसजीपीसी वर्किंग कमेटी ने बैठक में धामी के इस्तीफे नामंजूर कर दिया था। इसके साथ ही कहा गया था कि उन्हें मनाने के लिए प्रयास शुरू किए जाएंगे। जिसके बाद आज अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर बादल एडवोकेट धामी को मनाने के लिए उनके होशियारपुर स्थित घर पहुंच रहे हैं।
गौरतलब है कि धामी को मनाने के लिए एसजीपीसी वफद भी बीती शाम उनके घर पहुंचा था। जिसमें उन्होंने एसजीपीसी सदस्यों को आश्वासन दिया था कि वे अपने इस्तीफे पर विचार करेंगे। वहीं दूसरी और अब सुखबीर बादल खुद उन्हें मनाने के लिए होशियारपुर पहुंचे।