
जम्मूः जम्मू-कश्मीर के शोपियां से बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार शोपियां में आईईडी बम बरामद हुआ है। घटना की सूचना सुरक्षाबलों को दे दी गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों द्वारा पूरे इलाके को सील करके जांच शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने हबदीपोरा शोपियां में एक संदिग्ध वस्तु का पता लगाया जो एक आईडी जैसी दिख रही थी। बताया जा रहा है कि संदिग्ध वस्तु की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है।