
बारांः जिले में एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। कवाई रोड स्थित पुलिस थाने के पास गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई।
जानकारी मुताबिक, घटना में अटरू निवासी कृष्णा सिंगलीगर (30) अपने पति कृष्णा और 7 माह के बेटे भूपेंद्र के साथ बाइक से गुना जा रही थी। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बाइक से उछलकर नीचे गिर गए। हादसे में भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल कृष्णा सिंगलीगर को प्राथमिक उपचार के बाद छबड़ा से बारां रेफर किया गया, लेकिन बारां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिए हैं। साथ ही ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।