
ललितपुर : उत्तर प्रदेश शहर के मुख्यालय पर स्थानीय लोगों के सैर करने के लिए बने पार्क का हाल बेहाल है। दरअसल, पार्क की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जहां व्यक्ति द्वारा सरेआम पार्क में शराब का सेवन किया जा रहा है। वहीं इस घटना को लेकर सैर करने आए लोगों का कहना है कि चंद्रशेखर उद्यान पार्क को कुछ लोगों ने शराब पीने का अड्डा बना लिया है।
अंग्रेजों के समय शहर के बीचों बीच सैन्य अधिकारियों के लिए यह पार्क बनाया गया था। इस पार्क को आजादी के बाद से नगरपालिका ने अपने हाथों में ले लिया था, जिसका हाल अब बेहाल होता जा रहा है। पार्क की ऐसी स्थिति देख लोगों को टहलने के लिए सुनसान सड़क तलाशनी पड़ती है। वैसे तो हर मौसम में लोग सुबह शाम अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए टहलते है। हैरानी की बात यह है कि सदर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित पार्क में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है।
बता दें कि इस पार्क का नामकरण चंद्रशेखर उद्यान हुआ। वर्तमान में इस पार्क का रखरखाव का जिम्मा उद्यान विभाग के पास है। इस पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए पूर्व चेयरमैन ने लाखों रुपये के निर्माण कार्य कराए। इसमें टहलने के लिए पाथवे भी बनवाए। लेकिन वर्तमान में इस पाथवे के पटिया जगह-जगह उखड़ गए है। यही नहीं पार्क के अंदर बनाए गए प्रसाधन केंद्रों का भी बुरा हाल है। साथ ही पार्क की देखरेख के लिए कोई भी चौकीदार की व्यवस्था भी नहीं की गई है और 24 घंटे पार्क का गेट भी खुला हुआ रहता है।