
मोगा : थाना सिटी की पुलिस ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप मे हुई है।
इस मामले मे थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि 11 मार्च को एक लड़की ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि मोटरसाइकल पर स्वर स्नैचरो ने उसका मोबाइल झपट लिया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी से वारदात मे इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपी से चोरी के 5 मोटरसाइकिल जब्त किये है। पुलिस आरोपी को फरार साथी मिंटु की तलाश मे छापेमारी कर रही है।