
छत्तीसगढ़ः हिल स्टेशन मैनपाट के टाइगर प्वाइंट इलाके में देर रात भीषण आग लग गई। आग की शुरुआत अस्थाई दुकानों से हुई। आगजनी में 9 दुकानें जलकर खाक हो गईं। इसके साथ ही आग फैलती हुई जंगल तक पहुंच गई। देर रात तक आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी रहीं। घटना कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, सरगुजा जिले के मैनपाट के पर्यटन स्थल टाइगर प्वाइंट में बनी अस्थाई दुकानों को लोगों ने जलता हुआ देखा। आग कुछ ही देर में फैल गई। आग फैलते हुए जंगल में पहुंची, जहां पड़ी सूखी पत्तियों का ढेर भी इसकी चपेट में आ गया। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ वनकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे गए थे।
प्रारंभिक जांच में आग असामाजिक तत्वों द्वारा लगाए जाने की आशंका है। अस्थाई दुकानों को लकड़ी, प्लास्टिक के तिरपाल और पत्तों की मदद से बनाया गया था। कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप ले लिया और आग फैलती गई। आग में झोपड़ीनुमा अस्थाई दुकानें पूरी तरह से जल गईं।