
पंचकूलाः जिले के एक अस्पताल के बाहर महिलाओं द्वारा एक युवक को पीटने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें करीब 3 महिलाएं एक युवक को बुरी तरह पीट रही हैं। घटना के बाद मामला पुलिस थाने में भी पहुंचा है। पिंजौर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल के बाहर महिलाओं ने की युवक की छितर परेड
NEWS INFO :https://t.co/Ob9Yys7YHk #PunjabNews #ViralVideo #PublicBeating #CrimeAlert #HospitalClash pic.twitter.com/2LPR7MZjO8— Encounter India (@Encounter_India) March 15, 2025
जानकारी मुताबिक, पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित अस्पताल के बाहर उस समय हंगामा मच गया जब करीब 3 महिलाओं ने एक युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी। दरअसल, युवक पर महिलाओं की बेटी के साथ मारपीट करने के आरोप लगे थे। उन्होंने आरोप लगाए कि उक्त युवक उनका दामाद है और वह हमारी बेटी के साथ हमेशा झगड़ा और मारपीट करता रहता है जिससे तंग आकर उनकी बेटी ने जहर खा लिया था जिसका इलाज अस्पताल में करवाया जा रहा है। युवक के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें 3 महिलाएं युवक के मुंह पर चप्पल मारती नजर आ रही हैं। इस दौरान युवक भी उनको समझाता हुआ नजर आ रहा है। घटना के बाद मामला पिंजौर थाना पुलिस तक पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।