
अमृतसरः पंजाब में लगातार धमाके होने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं एक बार फिर से धमाके की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात 12:50 बजे ठाकुर द्वारा शेर शाह सूरी रोड पर दो बम धमाके हुए, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि हमलावर मोटरसाइकिल सवार 2 युवक थे, जिन्होंने मंदिर पर बम जैसी वस्तु फेंककर हमला किया।
शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों युवक मोटरसाइकिल पर आए थे, उनके हाथ में झंडा था। वे कुछ देर मंदिर के बाहर खड़े रहे और फिर मंदिर की तरफ कोई वस्तु फेंकी। जैसे ही वे वहां से भागे, मंदिर में जोरदार धमाका हुआ। हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। उस समय मंदिर के पुजारी भी अंदर सो रहे थे, लेकिन किस्मत से वे बाल-बाल बच गए। मामले की जानकारी देते हुए व्यक्ति ने बताया कि आए दिन हिंदू नेताओं पर हमले किए जा रहे है, तो कभी धार्मिक स्थलों पर बम से हमला किया जा रहा है।
व्यक्ति ने कहा कि बाइक सवार 2 युवकों द्वारा मंदिर के बाहर धमाका किया गया। इस घटना को लेकर इलाके मेें दहशत का माहौल पाया जा रहा है। व्यक्ति ने घटना में मंदिर की दीवार गिर गई है और मंदिर के शीशे टूट गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि बाइक सवार 2 युवकों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
इस घटना को लेकर मौके पर पहुंचे पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मंदिर के पुजारी ने उनकी टीम को रात करीब 2 बजे घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। भुल्लर ने कहा कि पुलिस दल विस्फोट में शामिल लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और कहा कि उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं, उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है। बता दें कि पिछले 4 महीनों में अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर विस्फोट की कई घटनाएं हुई हैं।