
जालंधर, ENS: शहर के संतोशी नगर मे देर शाम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गली नंबर 4 मे कुछ लड़को की लड़ाई हुई थी। जिसके बाद हथियारों से लैस हमलावरों ने गली नंबर दो मे खड़ी सभी गाड़ियों को तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार एक ई रिक्शा ने उन्हें तोड़फोड़ करने से रोका, तो गुस्साये हमलावरों ने उस पर धावा बोल दिया। इस घटना मे वह जख्मी हो गया। उल्लेखनीय है कि होली के पर्व पर इलाके मे इस तरह की गुंडागर्दी से पुलिस की चौकसी और सुरक्षा प्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे है। वही मोहल्ला वासियो मे भी इस घटना बाद रोष पाया जा रहा है।