
फर्जी दाखिला, मिड-डे-मील और वर्दियों की ग्रांट मे घोटाले का हुआ खुलासा
लुधियाना : जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूल सेखेवाल की हेड शिक्षिका पर पुलिस ने कार्रवाई की है। थाना डाबा की पुलिस को जिला शिक्षा अधिकारी ने शिकायत दी थी कि निशा रानी हैड शिक्षिका सरकारी प्राइमरी स्कूल सेखेवाल ब्लाक मांगट-2 लुधियाना-1 में तैनात है।
शिक्षिका निशा ने अपनी तैनाती दौरान 2500 से अधिक फर्जी दाखिले कर मिड-डे-मील ग्रांट, वर्दियों की ग्रांट, छात्रों के वजीफे की ग्रांटों में घोटाला किया है । निशा ने स्कूल के रिकार्ड से भी छेड़छाड़ की है।
पुलिस ने जांच के बाद के खिलाफ धारा 409,420 IPC के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी महिला फरार है । पुलिस उसकी तलाश ने छापेमारी कर रही है।