
बिलासपुर: होली पर्व के दौरान पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर के घर पर होली पर्व के दौरान फायरिंग की गई। फायरिंग की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि कांग्रेस विधायक द्वारा घर पर होली खेली जा रही है इस दौरान बदमाशों द्वारा सरेआम घर में घुसकर फायरिंग की गई। सीसीटीवी फुट में देखा जा सकता है कि घटना को अंजाम 4 बदमाशों ने दिया है। फुटेज के अनुसार हमलावार पूर्व कांग्रेस विधायक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं। इस गोलीबारी में बंबर ठाकुर के पैर पर गोली लगी है। इसके अलावा उनका पीएसओ घायल है, जिन्हें अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बंबर को IGMC शिमला तो पीएसओ को बिलासपुर एम्स में भर्ती रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है। जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।
पूर्व कांग्रेस विधायक के घर पर गोलियां चलाने की Live Video आई सामने#mla #congress #leader #TwitterDown #viral #viralvideo pic.twitter.com/lzQ5qFn2Lb
— Encounter India (@Encounter_India) March 14, 2025
जानकारी के मुताबिक दोपहर के वक्त बंबर ठाकुर पत्नी को चंद्र सेक्टर में मिले सरकारी आवास में समर्थकों के साथ होली खेल रहे थे। इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर 10 से 12 राउंड फायर कर दिए। इसमें बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ को गोलियां लगीं। बताया जा रहा है कि बंबर ठाकुर के पीएसओ की कमर पर गोली लगी है। इससे दोनों का काफी खून बहा है।