
अमृतसरः देश सहित पंजाब के मशहूर श्री दरबार साहिब परिसर में स्थित श्री गुरु रामदास सराय में एक प्रवासी मजदूर द्वारा दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रवासी ने 2 सेवादारों समेत 4 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने उक्त व्यक्ति को काबू किया और पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई।
जानकारी मुताबिक, पंजाब के श्री दरबार साहिब परिसर में स्थित श्री गुरु रामदास सराय में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब एक प्रवासी मजदूर ने लोहे की पाइप से कुछ लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में श्री दरबार साहिब के 2 सेवादारों समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जब उसने आक्रामक रूप धारण कर लिया तो कई लोग इकट्ठे हो गए जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को काबू कर लिया है। अभी आरोपी के हमला करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।