
महाराष्ट्र: भुसावल डिवीजन के भुसावल और बडनेरा सेक्शन के बीच बोडवाड रेलवे स्टेशन पर एक ट्रक मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस से टकरा गया। यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रक बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहा था। गनीमत रही की किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस की ट्रक से टक्कर करीब सुबह 4 बजे हुई।
ट्रक बंद रेलवे क्रासिंग को पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन आ गई। ट्रक रेलवे लाइन पूरी तरह पार करता इससे पहले ट्रेन ने टक्कर मार दी। यात्रियों से भरी ट्रेन को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। हादसे की वजह से करीब 4 घंटे तक रेलवे लाइन व सड़क पर यातायात बाधित रहा। सुबह 8 बजे प्रशासन ने रेलवे लाइन पर से ट्रक को हटाकर यातायात बहाल करवाया।