
अमृतसरः क्राइम की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं ताजा मामला अजनाला से सामने आया है, जहां निजी कूरियर कंपनी से 2 नकाबपोश लुटेरों द्वारा बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नकाबपोश लुटेरों पिस्तौल के बल पर 3 लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए।
जाते समय लुटेरे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए। इस घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं घटना का जायजा लेने डीएसपी गुरविंदर सिंह पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने मामले की जांच शुरू की। पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
दूसरी ओर कोरियर कंपनी के कर्मी हुस्नाप्रीत सिंह ने बताया कि वे अपना काम कर रहे थे। इस दौरान 2 नकाबपोश युवक मुँह ढककर अंदर आ गए। आरोपियों के पास पिस्तौल और तेजधार हथियार थे। आरोपी पिस्तौल दिखाकर करीब 3 लाख नगदी लेकर फरार हो गए और जाते-जाते सीसीटीवी डीवीआर भी ले गए।