
मोहालीः पंजाब सरकार की आज कैबिनेट मीटिंग हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि पंजाब सरकार का बजट सत्र 21 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगा। जबकि पंजाब सरकार का बजट 26 मार्च को पेश किया जाएगा। यह जानकारी पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बजट सत्र की तारीखें आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं। कैबिनेट की बैठक के बाद वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि 27 और 28 मार्च को बजट पर बहस होगी।
वहीं चीमा ने बताया कि मीटिंग में फैसला लिया गया है कि 40 नए हुनर स्कूल स्थापित किए जाएंगे। ताकि युवाओं को उच्च शिक्षा हासिल करने में कोई दिक्कत न आए। वहीं, बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाने के लिए ब्रिटिश काउंसिल के साथ दो साल के समझौते को मंजूरी दी गई है।