
बड़ी लापरवाहीः लोगों का आरोप कई बार प्रशासन को कर चुके शिकायतें, नहीं हो रहा समाधान
जालंधर, ENS: थाना मकसूदा के अंतगर्त आते रिहायशी इलाके में बनी बर्फ की फैक्टरी कई को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। आनंद नगर के इलाका निवासियों ने इस फैक्टरी को लेकर प्रशासन को कई बार शिकायते भी दी है। हाल ही में फैक्टरी के लेकर लोगों ने विरोध किया था और इस फैक्टरी को बंद करवाने के लिए प्रशासन से अपील की थी। उनका कहना हैकि प्रशासन की ओर से फैक्टरी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
जिसके लेकर आज फिर से लोगों ने प्रशासन की कार्रगुजारी पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि कई बार प्रशानस को बताया जा चुका है कि जहरीली गैस के कारण इलाका निवासियों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों का आरोप है कि फैक्टरी मालिक का लाइसेंस भी एक्सपायर हो चुका है, लेकिन उसके बावजूद रिहायशी इलाके में फैक्टरी चलाई जा रही है।
लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण आज उसी फैक्टरी में गैस के रिसाव होने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा हैकि फैक्टरी में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया, जिसको लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। इलाका निवासियों ने कहाकि कल फैक्टरी की चैकिंग के लिए अधिकारी आए थे। जिसके बाद आज फैक्टरी के कर्मियों द्वारा गैस निकाली जा रही थी। इस दौरान अचानक गैस का रिसाव हो गया।
जिसके बाद लोगों ने जब कर्मियों को गैस के रिसाव के लिए कहा गया तो फैक्टरी के कर्मियों द्वारा गलत व्यवहार किया गया। वहीं वार्ड नंबर 84 आनंद नगर के पार्षद नीरज जस्सल ने कहा कि इस फैक्टरी का बिजली कनेक्शन भी काटा जा चुका है। इस फैक्टरी को लेकर कई बार इलाका निवासियों द्वारा रोष पाया जा चुका है। लोगों को सेहत सहित माइग्रेन की समस्या आ चुकी है। उन्होंने कहा कि कुलदीप आईस के नाम से फैक्टरी है। आज गैस के रिसाव को लेकर नोडल अफसर बलबीर सिंह को सूचना दी गई। जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मियों द्वार गैस के रिसाव बंद करने का काम किया जा रहा है।
एसडीएम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी मनविंदर सिंह हुंदल ने बताया हमें पहले भी इस फैक्ट्री से वायु और जल प्रदूषण की शिकायतें मिली थीं। जानकारी के मुताबिक यहां टेस्टिंग के दौरान गैस लीक हुई। फिलहाल बिजली आपूर्ति रोक दी गई है। श्रम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर (फैक्ट्रियां) ने कहा कि फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है। हमने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फैक्ट्री की बिजली काट दी है। अगले 2-3 घंटों में हालात काबू में आ जाएंगे। प्रशासन और राहत टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।