
देहरादूनः एक तेज रफ्तार कार द्वारा सड़क किनारे पैदल चल रहे 6 श्रमिकों को कुचलने का मामला सामने आया है। हादसे में 4 श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मर्सडीज कार चंडीगढ़ नंबर की थी, जिसमें 5 लोग सवार थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे साईं मंदिर के पास उत्तरांचल अस्पताल के सामने की बताई जा रही है।
मसूरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार काले रंग की मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ की ओर बढ़ी और श्रमिकों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे कई फीट दूर जा गिरे। इसके बाद कार पास में खड़ी एक स्कूटी से टकरा गई, जिससे स्कूटी सवार दो व्यक्ति भी घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने 4 श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया और 2 घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा करने वाली कार चंडीगढ़ नंबर की थी। पुलिस के मुताबिक शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग की जा रही है। साथ ही चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है, जिससे आरोपी की पहचान की जा सके।