
जालंधर, ENS: भारत सरकार की तरफ से प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिफाफों को लेकर नगर निगम की तहबाजारी टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत नगर निगम की तह बजरी विभाग की टीम ने मकसूदा मंडी के पास स्थित फैक्ट्री में छापेमारी की। जहां विभाग की टीम द्वारा उक्त फैक्ट्री में से 500 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक लिफाफे बरामद कर लिए।
मामले की जानकारी देते हुए तहबजारी विभाग के सुपरिंटेंडेंट मनदीप सिंह मिठू ने बताया कि मेयर विनीत धीर के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि वह लगातार प्रतिबंधित लिफाफों को लेकर कार्रवाई कर रहे है। जिसके चलते लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर आज फैक्टरी में दबिश दी गई।
सुपरिंटेंडेंट का कहना है कि प्रतिबंधित लिफाफे की वजह से शहर में सफाई को लेकर बहुत दिक्कत आ रही है। जिसके चलते अब उन्हें सूचना मिली कि मकसूदा मंडी के पास स्थित फैक्ट्री में भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिफाफे का स्टॉक मौजूद है। सूचना के उनकी टीम की तरफ से मौके पर छापेमारी की गई और उन्हें 500 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिफाफे बरामद किए गए।