
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल अम्व के अंतर्गत आते गांव चकसराये में सड़क किनारे खड़ी पिक-अप से बाइक टकराने से दो व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गुरभेज सिंह निवासी गांव चकसराये ने आरोप लगाया कि इसका घर चक सराय विष्णु मंदिर के पास सड़क पर है और इसने समय करीब पांच बजे सडक पर किसी चीज टकराने की आवाज सुनी और ज़व बाहर जाकर देखा तो एक बाइक संख्या (पीवी-24 इ-4494) सपलैण्डर सड़क किनारे खड़ी पिकअप ट्राले से टक्कर मारने के बाद सड़क पर पड़ा था तथा दो व्यक्ति भी मौका पर घायल अवस्था में पड़े हुए थे। यह हादसा बाइक सवार द्वारा लापरवाही से बाइक चलाने की बजह से हुआ है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कालू पुत्र सेवा राम गांव नगरिया अभय तहसील दातागंज जिला बदायुं उत्तर प्रदेश के विरुद्ध थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।