
श्री मुक्तसर साहिबः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार द्वारा आरंभ की गई नशों के खिलाफ मुहिम के तहत लगातार तस्करों के घरों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव मदरसा में एक व्यक्ति द्वारा गैर कानूनी तरीके से बनाई गई इमारत को ढहा दिया गया। एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना लखेवाली के अधीन पड़ने वाले गांव मदरसा के व्यक्ति सरबजीत सिंह द्वारा गैर कानूनी तरीके से इमारत बनाई गई थी।
इस संबंध में सक्षम प्राधिकरण से इसे ढहाने के लिए सुरक्षा प्रबंध करने की हिदायतें प्राप्त हुई थीं। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए इस इमारत को ढहा दिया गया। उन्होंने बताया कि यह इमारत सरबजीत सिंह द्वारा बनाई गई थी और उसके तथा उसके परिवार के खिलाफ नशे की तस्करी के 5 मामले पहले से ही दर्ज हैं। एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशों के अनुसार मिशन युद्ध नशों के खिलाफ के तहत जिले में व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जो कोई भी नशे बेचकर संपत्ति बनाएगा, उसे अटैच कर लिया जाएगा और यदि किसी ने सरकारी संपत्ति पर कोई इमारत बनाई तो उसे नष्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर लोगों से भी अपील की कि यदि कोई नशा बेचता है तो इसकी सूचना पुलिस को निडर होकर दें, सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर श्री कनवलप्रीत सिंह चहल एस.पी (एच), एसडीएम बलजीत कौर, स. इकबाल सिंह डी.एस.पी मलोट, ए.एस.आई दर्शन सिंह एस.एच.ओ लखेवाली, इंस्पेक्टर दविंदर सिंह एस.एच.ओ कबड़वाला भी मौजूद थे।