
कपूरथलाः जिले में लूटपाट की वारदातों का ग्राफ इस कदर बढ़ गया है कि सरेआम लुटेरे साइकिल सवार लोगों को निशाना बनाने लग गए। वहीं जल्लोखाना क्षेत्र के नजदीक साईकिल सवार युवक को रोककर 2 अज्ञात एक्टिवा सवार लुटेरे द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लुटेरे पीड़ित से मोबाइल और 12 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी ओर लूट की पुष्टि डीएसपी सबडिवीजन दीपकरण सिंह ने भी की है। मिली जानकारी अनुसार जल्लोखाना के नजदीक साईकिल पर घर जा रहे युवक मिलन कुमार ने बताया कि वह साईकिल पर जा रहा कि रास्ते में एक्टिवा सवार 2 युवकों ने घेर लिया। जिसके बाद युवकों ने उसके साथ मारपीट की और उससे मोबाइल व 12,100 रूपये लूटकर फरार हो गए। पीड़ित युवक मिलन कुमार ने बताया कि वह हलवाई के पास काम करता है। डीएसपी सबडिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि पीसीआर इंचार्ज चरणजीत सिंह खैहरा सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को तलाश में लगे हुए है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि जल्द ही आरोपी काबू कर लिए जाएंगे। वही यह भी बताने योग्य है कि इस क्षेत्र के आसपास बीते कुछ दिनों में लूट और स्नेचिंग की कई घटनाएं घट चुकी है। जिसमें एक महिला से बालियां स्नेचिंग, पत्रकार दीपक बजाज और निगम कर्मी से दातर दिखाकर मोबाइल लूटने की घटनाएं भी शामिल है।