
अमृतसरः नशे और क्राइम के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, देहात पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 3 पिस्तौल, 580 ग्राम हेरोइन और 80 हजार की ड्रग मनी बरामद की गई। थाना घरिंडा पुलिस ने 4 आरोपियों से 2 पिस्तौल .30 बोर MAUSER समेत मैगजीन और एक 9 MM ग्लॉक पिस्तौल समेत मैगजीन, 3 मोबाइल फोन, एक मोटर साइकिल बरामद की।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी (डी) एचएस गिल ने बताया कि थाना घरिंडा द्वारा गश्त के दौरान गांव रणीके और मुहावा साइड पर करण सिंह, सतनाम सिंह उर्फ सोनू, गुलजार सिंह और राहुल उर्फ गुज्जर को गिरफ्तार करके कब्जे से 2 पिस्तौल .30 बोर MAUSER समेत दो मैगजीन, एक 9 MM ग्लॉक पिस्तौल समेत मैगजीन, 3 मोबाइल फोन, एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल और एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।
इसी तरह थाना कम्बोआ की पुलिस ने 580 ग्राम हेरोइन और 80 हजार की ड्रग मनी समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुखचैन सिंह काला और गुरप्रीत सिंह सोनू के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से कार बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि ये दोनों अलग-अलग मामलों में है और आरोपियों का दोनों केसों में कोई संबंध नहीं है।