
लुधियानाः महानगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं कक्का रोड पर स्थित शॉल बनाने वाली फैक्ट्री में चोरी की घटना सामने आई है। जहां दीवार पर सीढ़ी लगाकर चोर फैक्ट्री में घुसे और भारी मात्रा में सामान को टैंपू में लोड करके फरार हो गए। चोरी की यह घटना फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि टैंपू में सामान लोड करके चोर फरार हो गए।
दरअसल, चोरों ने देर रात फैक्ट्री की ऊंची दीवार पर सीढ़ी लगाई और उसके बाद फैक्ट्री में घुस गए, और गेट खोलने के बाद अपने साथ लाए गए चार पहिया वाहन को भी फैक्ट्री के अंदर ले गए और फैक्ट्री से सामान को चार पहिया वाहन में लोड करके फरार हो गए। दूसरी ओर घटना की जानकारी देते हुए फैक्ट्री मालिक लच्छा राम ने बताया कि उनकी शॉल बनाने की फैक्ट्री है।
देर रात 2.39 बजे चोरों ने लाखों रुपये की कीमत वाले शॉल चोरी कर लिए गए। घटना में 7 से 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दे दी है। दूसरी ओर पुलिस ने कहा कि उन्हें फैक्ट्री मालिक ने चोरी की घटना की शिकायत दी है। इस मामले में पीड़ित के बयानों पर चोरों के खिलाफ थाना टिब्बा में मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।