
लुधियानाः सिकलीगर भाईचारे में विवादित बयान को लेकर रोष पाया जा रहा है। दरअसल, कुछ दिन पहले किसी व्यक्ति द्वारा सिकलीगर भाईचारे के लोगों के खिलाफ अपशब्द बोले गए थे। जिसके बाद सिकलीगर भाईचारे के लोगों मे रोष उत्पन्न हो गया। इस मामले को लेकर आज सिकलीगर भाईचारे आज डीसी दफ्तर पहुंचा, जहां उन्होंने एसएसपी को मांग पत्र देकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की। सिकलीगर भाईचारे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति भद्दी शब्दावली का उपयोग किया है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि अगर उनकी सुनवाई नहीं होती या उक्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाई नहीं की जाती तो निहंग सिंह फौज खुद मामले को लेकर कार्रवाई करने के लिए मजबूर होगी। भाईचारे का कहना है कि वह किसी को भी पंजाब का माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ज्ञानी राम सिंह ने कहाकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें उनके भाईचारे के खिलाफ गलत टिप्पणी की जा रही है। वहीं इस वायरल वीडियो में उन्हें बिहारी, बीड़ी पीने वाले सहित कही कुछ कहा जा रहा है।
इस भाईचारे ने गुरु की कौम की छेवीं पातशाही से दसवें पातशाही के साथ सेवा की है, लेकिन उस कौम के बारे में गलत टिप्पणी करना निदंनीय है। मिठन सिंह ने कहाकि लोपोके कला अमृतसर में घर पर हमला किया गया, जहां घर के परिजनों पर हमला करके एक की बाजू काट दी गई है। इस मामले में दोषी से सिर काट दिया। मिठन सिंह ने कहा कि इस घटना को लेकर व्यक्ति द्वारा सिकलीगर भाईचारे के बारे में आपत्तिजनक बात करते हुए बीड़ी पीने वाला बताया गया। उन्होंने कहाकि हमारे भाईचारे को बिहारी और तंबाकू के साथ जोड़ा गया। इस मामले में प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। अगर सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो अन्य जत्थेबंदियों के साथ मिलकर वह खुद कार्रवाई करने को मजबूर होंगे।