
मामले में लापरवाही बरतने वाला इंस्पेक्टर निलंबित
बठिंडाः जिले के तहसील मौड़ मंडी में लापता हुई लड़की के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने लापता लड़की की लाश बरामद कर ली है। इस मामले में पुलिस ने 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है ताकि इस मामले से जुड़े खुलासे किए जा सकें। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने ड्यूटी में लापरवाही करने वाले एसएचओ मौड़ मंडी इंस्पेक्टर मनजीत सिंह को निलंबित कर दिया है।
यह उल्लेखनीय है कि बठिंडा मौड़ मंडी में लापता हुई लड़की के मामले में परिवार और मौड़ वासियों ने धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया था। लड़की के परिवार वालों ने थाने के आगे भी धरना देकर लापता लड़की को खोजने की गुहार लगाई थी। धरने के दौरान पिता ने बताया कि उनकी बेटी चंडीगढ़ पढ़ाई कर रही है और चंडीगढ़ से लौटते समय लापता हो गई है, जिसकी कोई जानकारी नहीं मिली।
इस कारण परिवार चिंतित है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की थी कि वह जल्दी से जल्दी लापता लड़की को खोजकर उन्हें सौंपे। इसके बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और उसने लड़की की लाश बरामद कर ली है। बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान दुकानदारों ने पूरी मौड़ मंडी बंद कर रोष भी जताया है तथा उन्होंने मांग की है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द काबू किया जाए।
वहीं दूसरी और पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि 5 आरोपियों को काबू कर लिया गया है। जल्द ही मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी हत्या के कारणों की स्टीक पुष्टि नहीं की जा सकी है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।