
नई दिल्लीः तिगड़ी इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है जिसमें एक 37 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई। दरअसल बाइक पर जा रहे एक व्यक्ति का संतुलन बिगड़ गया जिससे उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई और वह सीवेज के पानी से भरे गड्ढे में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, तिगड़ी पुलिस को सूचना मिली कि एमबी रोड के पास हमदर्द अस्पताल के लाल बत्ती के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो राशिद खान सड़क पर पड़ा हुआ था जिसके सिर पर गहरी चोट लगी थी। जांच में पता चला कि खान ने अपना हेलमेट हाथ में पकड़ा हुआ था और तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। जब वह सड़क पर मौजूद गड्ढे से बचने के लिए ब्रेक लगाने लगा तो उसका संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरे गड्ढे में गिर गया। पुलिस का कहना है कि गड्ढा करीब 6 इंच गहरा था और गिरने के बाद शायद खान बेहोश हो गए जिससे यह हादसा जानलेवा साबित हुआ।
सड़क पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था इसलिए पूरी घटना रिकॉर्ड नहीं हुई। पुलिस को संदेह है कि हादसा किसी अन्य वाहन से टकराने के कारण भी हो सकता है। खान के सिर पर चार इंच लंबा और 1.5 इंच गहरा घाव था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत की असली वजह का पता चल सकेगा।