
अमृतसरः जिले में लगातार गोली चलने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। युवक हाथों में पिस्तौल लेकर सरेआम गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जैसे उन्हें पुलिस का कोई डर ही न हो। ताजा मामला अमृतसर के मजीठा रोड से सामने आया है जहां, भाजपा नेता और स्वर्णकार विशाल सूर की दुकान पर दिनदहाड़े युवक ने फायरिंग की और घटना को अंजाम देने का बाद मौके से फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें साफ तौर पर युवक गोली चलाता दिखाई देता है। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए भाजपा नेता व स्वर्णकार विशाल सूर ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे जब वह अपनी दुकान खोल रहे थे तो एक युवक मोटरसाइकिल पर आया। उसके साथ उसके 2 अन्य साथी भी थे और उन्होंने मुझ पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन गोली मुझे नहीं लगी। जब मैंने खुद को बचाने की कोशिश की तो उन्होंने दो और गोलियां चलाईं।
मैं अपनी जान बचाने के लिए भाग गया, जिसके बाद वे तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए। उन्होंने कहा कि कल ये युवक मेरी दुकान पर आए थे और आभूषणों के दाम पूछ रहे थे और आज वही युवक मेरे सामने आए और मुझ पर गोलियां चला दीं। साथ ही उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की है।
इस मौके पर मजीठा रोड थाने के एसीपी पुलिस अधिकारी कमलजीत सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि विशाल सूर जोकि भाजपा नेता हैं और विशाल ज्वेलर के नाम से सुनार की दुकान करता है, उस पर कुछ अज्ञात युवकों ने गोलियां चला दी। इस दौरान मौके से गोली का एक खोल बरामद हुआ है। मामले की जांच कर रहे हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच करके जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।