
जालंधर, ENS: महानगर में लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। आए दिन लूटपाट की वारदातें सामने आ रही है। वहीं दो दिन पहले टांडा फाटक के पास सामान देने आए मोहाली के पिकअप चालक से रास्ते में लुटेरों ने रोक लिया। लुटेरे व्यक्ति से नगदी छीनकर उससे मारपीट करके फरार हो गए। इस घटना में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान फकीर चंद निवासी क्षत्राणा एरिया, पटियाला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह लोगों ने फकीर चंद को घायल अवस्था में देखा तो उसने उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां आज फकीर ने दम तोड़ दिया। परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। मामले की जानकारी देते हुए मृतक के रिश्तेदार खुशी राम ने कहा कि ताया फकीर चंद अक्सर जालंधर पिकअप गाड़ी से सामान लेकर आते थे। सोमवार को भी वह पिकअप में सामान लेकर जालंधर के टांडा अड्डा फाटक के पास आए थे।
जहां सामान छोड़ने के बाद थाना मकसूदा के अंतगर्त आते इलाके में लुटेरों ने उन्हें रोककर 17 हजार की नगदी छीन ली और उनके साथ मारपीट करके घायल अवस्था में गिराकर वहां से फरार हो गए। खुशी राम के अनुसार लुटेरों ने ताया के मुंह पर कई वार किए गए थे। राहगीरों की मदद से उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां आज उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।