
जालंधर, ENS: बस स्टैंड चौकी के अंतर्गत आते इलाके में घर से चोरी होने की घटना सामने आई है। जहां न्यू जवाहर नगर में स्थित 131-C कोठी में नेपाली नौकर ने परिवार सहित घर में अलमारियों के ताले तोड़े और घर से नकदी व डालर लेकर फरार हो गया। घटना के दौरान कोठी मालिक कपिल मेहता जम्मू गए हुए थे, जबकि उनका परिवार विदेश में है। जब कपिल मेहता जम्मू से वापस लौटे तो देखा कि गेट खुला है और घर के अंदर अलमारियों का लाकर टूटा हुआ था।
वहीं लाकर से नगदी, डालर और कई कीमती सामान गायब थे। घटना के बाद घर से नेपाली नौकर का पूरा परिवार भी गायब था। जिसके बाद जब कपिल मेहता ने सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो दंग रह गए। नेपाली नौकर ने पत्नी और दो बच्चों के साथ मिलकर कोठी में लाकर तोड़कर सारी नगदी और ज्वैलरी निकाली।
इसके बाद 2 बड़े सूटकेट में अन्य कीमती सामान पैक करके फरार हो गया। कपिल मेहता ने बताया कि लाकर से चोर 6 हजार डालर, 50 हजार रुपए ले गया। उन्होंने बस स्टैंड पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस को दी शिकायत में कपिलनेकहा कि पिछले 4 साल से नेपाली नौकर अपने परिवार के साथ उनके नौकरी करता था। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।