
फरीदकोटः जेल स्टाफ ने चेकिंग के दौरान जेल में बंद 2 हवालातियों को 175 ग्राम नशीले पाउडर समेत पकड़ा है। पूछताछ के दौरान हवालातियों ने बताया कि जेल में तैनात होमगार्ड बाहर से नशा जेल के अंदर पहुंचाता है। थाना सिटी पुलिस ने दोनों हवालातियों के साथ होमगार्ड को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया है।
जेल अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि जांच के दौरान ब्लॉक 11 की बैरक-3 में बंद हवालाती कुलदीप सिंह उर्फ सोनू निवासी गांव धीरेवाल जिला गुरदासपुर से 95 ग्राम और मोहित कुमार निवासी कोटकपूरा से 80 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि जेल में कैदियों तक नशा पहुंचाने में टावर पर तैनात होमगार्ड गुरमुख सिंह निवासी गांव रणसिंह वाला का हाथ है।
वही बाहर के लोगों से संपर्क साधकर ड्यूटी के दौरान नशीला पदार्थ जेल के अंदर फेंकवाता है। पुलिस ने जांच के बाद दोनों हवालातियों के साथ आरोपी होमगार्ड गुरमुख सिंह पर मामला दर्ज कर लिया है। एसपी जसमीत सिंह ने बताया कि आरोपी होमगार्ड को अदालत में पेश कर रिमांड लिया गया है। अब उससे पूछताछ कर जेल में सामान फेंकने वालों का पता लगाया जाएगा।