
प्रतापगढ़ः जिले से दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। कार की एक टैंकर से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 2 दोस्तों की मौत हो गई है। हादसा धरियावद के माना गांव के पावर हाउस के सामने ज्जलारा रोड पर हुआ।
जानकारी देते हुए केशरियावाद थानाधिकारी रमेश चंद ने बताया कि चरी निवासी कार सवार कल्पेश लोहार (33) और केशरियावाद निवासी उसका दोस्त लोकेश मीणा (26) निटावा गांव में पारिवारिक काम में कार से जा रहे थे। इसी दौरान माना गांव के पावर हाउस के सामने देवली से धरियावद की ओर जा रहे टैंकर से टक्कर हो गई। टक्कर से कार यू-टर्न लेते हुए क्षतिग्रस्त हो गई। इससे दोनों युवक उसमें फंस गए। ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला, तब तक कल्पेश लोहार की मौत हो गई थी। दूसरे लोकेश मीणा ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।