
लुधियानाः नगर निगम की तहबाजारी टीम द्वारा अवैध कब्जाधारियों द्वारा कार्रवाई की गई। इस दौरान तहबाजारी टीम ने सड़कों पर अवैध रूप से रेहड़ी लगाने वालों और अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सामान कब्जे में ले लिया। टीम की ओर से यह कार्रवाई रख बाग के बाहर खड़ी अवैध रेहड़ियों को हटाने के लिए की गई। इस दौरान वहां पर कर्मियों का विरोध भी देखने को मिला।
वहीं कुछ लोगों ने टीम की कार्रवाई होते देखकर पहले से कब्जे हटाने शुरू कर दिए। दूसरी ओर नगर निगम के कर्मचारियों ने कहा कि यह कार्रवाई लगातारा मिल रही शिकायतों के आधार पर की गई है। वहीं, लोगों ने कहा कि गरीब लोगों को प्रशासन द्वारा काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां जरूरत है, वहां नगर निगम को कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन गरीबों के खिलाफ हर बार की तरह आज भी कार्रवाई की जा रही है।