
डूंगरपुरः निजी बस खड़े ट्रक से टकराने का मामला सामने आया है। हादसे में बस में सवार 2 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई नेशनल हाईवे 48 पर बौखला गांव के पास सुबह 5 बजे हुआ।
बिछीवाड़ा थाने के थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि एक निजी बस राजकोट (गुजरात) से यूपी की ओर जा रही थी। इस दौरान सुबह करीब 5 बजे बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में बिछीवाड़ा-उदयपुर मार्ग पर बौखला गांव के पास निजी बस हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे के समय बस में सवार यात्री नींद में थे। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई।
बस में सवार लोग एक दूसरे को बचाते हुए बाहर निकलने में जुट गए। हादसे में यूपी के श्रावस्ती जिले के गिलौला निवासी गिरजेश कुमार (23) पुत्र बालक राम और भीलवाड़ा के कटेरा निवासी भरत (20) पुत्र धर्माजी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतकों के शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है।
हादसे में सुरेश पुत्र सुमाजी गुर्जर मांडल भीलवाड़ा, गोविंद पुत्र डोलाजी पटेल निवासी शिशोद बिछीवाड़ा सहित बस में सवार 6 यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।