
नोएडाः दिल्ली से सटे नोएडा में थार चालक का कहर देखने को मिला है। थार चालक की रैश ड्राइविंग का वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में थार का ड्राइवर सेक्टर 16 कार मार्केट से लौटते वक्त जानबूझकर कार और पार्किंग में खड़े बाइक को टक्कर मारते दिखाई दे रहा है।
Thar चालक का कहर, कई वाहनों को मारी टक्कर, देखें वीडियो
NEWS INFO: https://t.co/MVrqoIB1hK#TharAccident #RoadRage #ViralVideo #PunjabNews #TrafficChaos #TheDevil #TrainHijack pic.twitter.com/15E3DjQDj0— Encounter India (@Encounter_India) March 12, 2025
घटना के दौरान एक एक्टिवा सवार साइड पर खड़ा था, तो थार चालक ने उसे भी टक्कर मार दी। घटना के दौरान लोग सामने से थार को आता देख इधर-उधर भाग रहे हैं। वाहनों में टक्कर मारने के बाद चालक तेजी से वहां से फरार हो जाता है। टक्कर लगने की वजह से कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं।