
सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर गाली गालौज करने का मामला
लुधियानाः जिले के गुरु अर्जुन देव नगर के 9वीं के छात्र को बंधन बनाकर पीटने की घटना सामने आई है। दरअसल, गली नंबर 10 के रहने वाले छात्रों ने इंस्टाग्राम पर जाली आईडी पर गाली गलौज करने पर 9वीं कक्षा के छात्र को पीटने का आरोप है। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि उसे ताजपुर रोड घर बुलाकर 10वीं कक्षा के छात्रो ने मारपीट की और उसके बाद वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी। पीड़ित की गुरु अर्जुन देव नगर का रहने वाला है और 9वीं कक्षा का छात्र है।
View this post on Instagram
छात्र के पिता के मुताबिक उसके बेटे को स्कूल में 10वीं कक्षा में पड़ने वाले युवकों ने पहले ताजपुर रोड मोहल्ला विश्वकर्मा नगर गली नंबर एक में स्थित घर में बुलाया। जहां युवकों ने घर बुलाकर थप्पड़ व जूते से मारपीट की। जिसेक बाद इस घटना की इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कर दी। उसका कहना है कि वीडियो में मारपीट करने वाले युवक उनके बेटे पर जाली आईडी से गाली-गलौच करने का आरोप लगा रहे थे और कहते है अभी एक फड़ेया गया बाकी वी बचके रहन। पिता का कहना है कि उसका बेटा 10वीं कक्षा के छात्रों से माफी भी मांगता रहा, लेकिन वह फिर भी बेटे से मारपीट करते रहे।
बेटे को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, जिसके बाद पिता ने कहा कि वह घटना की शिकायत पुलिस को देंगे। सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान पीडत युवक ने कहा कि करीब 12 बजे स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्रों ने बहाने से उसे ताजपुर रोड घर में ले जाते है, जहां करीब एक घंटा बंदी बनाकर उसपर जाली आईडी से गाली-गलौज करने के आरोप लगाकर मारपीट करते है। इस दौरान उन्होंने वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी है। वहीं दूसरी तरफ 10वीं कक्षा के छात्र के मुताबिक उनके स्कूल में ही पड़ने वाले 9वीं कक्षा के छात्र ने इंस्टाग्राम आईडी से 10वीं के छात्रों को गाली-गलौज किया था।