
अमृतसरः पंजाब सरकार द्वारा भले ही नशे के खिलाफ सख्ती से एक्शन लिया जा रहा है, लेकिन नशे के कारण हो रही मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी के चलते मजीठा रोड के गांव नौशहरा में नशे की ओवरडोज से कारण 22 वर्षीय नौजवान की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है। नौजवान की मौत को लेकर गांव वासियों में शोक की लहर छा गई। इस मामले को लेकर गांव वासियों का कहना है कि अभी भी गांव में धड़ल्ले से नशा बिक रहा है। लोगों का आरोप हैकि नशे पर पुलिस का नियंत्रण नहीं है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गांववासियों ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव में पुलिस द्वारा नशों के खिलाफ एक अभियान चलाया गया था। जिसमें गांव वासियों ने भी भाग लिया था। लेकिन अभी भी गांव से नशा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों ने कहा कि अभी भी तस्कर धड़ल्ले से गांव में नशा बेच रहे हैं और नौजवान नशा कर रहे हैं। जिसके परिणामस्वरूप आज 5 बहनों के एकलौते भाई की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई।
वहीं मृतक युवक के परिवार के सदस्यों ने रो-रोकर पंजाब से नशा बंद करने की भी अपील की है। परिवार के अनुसार, अजय पहले भी नशे का शिकार हो चुका था, लेकिन घरवालों ने उसे बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए थे। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन नशे की लत इतनी गहरी थी कि वह फिर से इसकी चपेट में आ गया। इस बार नशे की ओवरडोज उसकी जान ले गई।