
पंचकूलाः सेक्टर 20 से व्यक्ति को गिरफ्तार करके पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम बरामद की। क्राइम ब्रांच 26 की टीम ने आरोपी के कब्जे से 1.13 किलो अफीम बरामद की है। जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच 26 के इंचार्ज महिंद्रा ढांडा के दिशा निर्देश पर सेक्टर 20 से मंडी के नजदीक एक पैदल जा रहे व्यक्ति को रोककर तलाशी दी गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पैरों के साथ अफीम को बांधकर लेकर जा रहा था जब तलाशी लिए तो उसके पास से एक किलो 13 ग्राम अफीम बरामद की गई है पुलिस ने बताया कि आरोपी अफीम तस्करी का काम करता है और पंजाब के जीरकपुर और अन्य स्थानों पर अफीम बेचता है। आरोपी के खिलाफ सेक्टर 20 थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 6 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।