
हाजीपुरः वैशाली में एक निजी स्कूल पर असामाजिक तत्वों ने जमकर पत्थरबाजी और बमबारी की। घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामला, हथसारगंज ओपी के अंजानपीर चौक स्थित हाजीपुर-छपरा मार्ग किनारे दिल्ली पब्लिक स्कूल की है। जहां, बीते 4 मार्च को 8-10 की संख्या में असमाजिक तत्वों ने स्कूल पर पथराव कर दिया। हालांकि, पथराव को लेकर स्कूल संचालक ने हथसारगंज ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
View this post on Instagram
शिकायत में स्कूल संचालक इरफान खान ने बताया कि 4 मार्च को अंजानपीर चौक स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के शाखा में शाम 4 बजे सांची पट्टी निवासी अभिषेक कुमार अपने 10 साथियों के साथ मिलकर स्कूल में घुसकर पथराव किया और स्कूल में लूटपाट करने की कोशिश की। वहीं विद्यालय की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। सभी बदमाशों हथियार से लैस थे और सुतली नुमा बम फेंककर कर्मचारियों पर जानलेवा हमला भी किया।
डीएसपी हेडक्वार्टर अबू जफर इमाम ने बताया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। डीएसपी ने बताया कि स्कूल को कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ है और मामले की जांच जारी है।